दुनिया की सबसे विचित्र नौकरियां | The strangest jobs in the world

दुनिया की सबसे विचित्र नौकरियां / Strangest Jobs In The World

दोस्तों अगर आपको धक्का मारने की नौकरी मिले तो क्या आप करना पसंद करेंगे आप यही कहेंगे कि भला यह मैं कैसी पागलों वाली बातें कर रहा हूं धक्का मारने की भी कोई जॉब होती है क्या लेकिन दोस्तों ऐसी जॉब होती है जापान में धक्का मारने के लिए लोगों को हायर किया जाता है और इसके बदले उन्हें काफी अच्छे पैसे मिलते हैं लेकिन सिर्फ यही एक अजीब नौकरी नहीं है जिसके बारे में शायद आपको पता नहीं था इस दुनिया में ऐसे और भी अजीबोगरीब नौकरियां हैं जिसके बारे में सुनकर आप हैरान रह जाएंगे लेकिन उनकी सैलरी आपके पैरों तले जमीन इसका देगी तो चलिए जानते हैं वियर्ड जॉब इन द वर्ल्ड

Fart Smeller Job

दोस्तो इंडिया के अंदर कोई नौकरी अगर सबसे ज्यादा प्रचलित है तो वह है डॉक्टर इंजीनियर या फिर लॉयर क्योंकि हर मिडल क्लास फैमिली अपने बच्चे को यही बड़ी-बड़ी नौकरियां करने का सपना दिखाते हैं और उन्हें पूरा करने के लिए उन पर दबाव भी डालते हैं और अगर कोई बच्चा सोसाइटी से अलग हटकर कुछ और करना चाहता है तो ऐसा लगता है मानो पूरी सोसाइटी में आग लग गई है लेकिन अब हमारा भारत देश धीरे-धीरे प्रगति की ओर बढ़ रहा है यही कारण है कि आज लोग इंजीनियर और डॉक्टर ना बन कर फैशन ब्लॉगर क्रिएटिव राइटर या फिर और प्रोफैशंस को चुन रहे हैं लेकिन इतने भी ज्यादा यह लोग डिवेलप नहीं हुए हैं कि चाइना में चलने वाली fart smeller की जॉब कर सकें, जी हां दोस्तों चाइना में यह एक प्रोफेशन है जिसके लिए आपको $500 पर मंथ दिए जाते हैं यानी कि अगर भारतीय रुपयों में जाने हेतु 3500000 रुपए सालाना इसके लिए वहां पर लोगों को अलग-अलग लोगों के fart को सुनना पड़ता है और यह बताना होता है कि क्या उनके पेट में कोई इंफेक्शन है या नहीं अगर आप भी इस नौकरी के बारे में सुनकर चाइना जाने की प्लानिंग में है तो जरा 1 मिनट रुक जाइए क्योंकि आपको बता दें कि इस नौकरी के लिए अल्कोहल और उस स्मोकिंग बिल्कुल बंद है यानी कि अगर आप अल्कोहल और स्मोकिंग करने वाले इंसान हैं तो आपको वहां पर यह जॉब आप को नहीं मिल सकती। 

Egg Donor Job

Egg Donor एक तरीके का स्पर्म डोनर होता है जिसमें लड़के अपना स्पर्म उन लड़कियों को देते हैं जिनको बच्चा नहीं हो पाता या फिर किसी कारणवश उनके पति उन्हें बच्चा नहीं दे सकते इस जॉब के लिए आपको 10 से $12000 दिए जाते हैं वही सालाना $115000 आपको मिलते हैं यानी कि अगर भारतीय रुपयों में बात की जाए तो 8 करोड रुपए हर साल लेकिन आप ऐसे ही अपना स्पर्म डोनेट नहीं कर सकते इसके लिए आपको कई सारे मेडिकल टेस्ट से होकर गुजरना पड़ता है जिसमें यह देखा जाता है कि क्या आपको कोई बीमारी तो नहीं  है या फिर किसी तरीके का इन्फेक्शन जो किसी के बच्चे में हो सकता है इसीलिए इन सभी मेडिकल टेस्ट को क्लियर करने के बाद ही आप अपना स्पर्म डोनेट कर सकते हैं जाहिर सी बात है अगर कोई आपको इतने पैसे देगा तो हो हर चीज को देख परख करके ही आपको हायर करेगा। 

Dog Food Tester Job

दोस्तों क्या आप एक फूड ब्लॉगर है और क्या आपको तरह तरह का खाना टेस्ट करना पसंद है अगर हां तो यह जॉब बिल्कुल आपके लिए ही है लेकिन यहां पर आपको इंसानों का खाना नहीं बल्कि कुत्तों का खाना चखना है जिसके लिए आपको ₹5000000 मिलेंगे लेकिन इस नौकरी को ज्वाइन करने से पहले मैं आपको इसकी डिटेल बता देता हूं दरअसल किसी आम इंसान को इस नौकरी के लिए हायर नहीं किया जाता बल्कि टेक्निकली स्किल्ड इंसान को ही इसके लिए हायर किया जाता है जिसमें रिसर्च और टेस्टर दोनों ही क्वालिटी के लोग शामिल होते हैं जो सबसे पहले इस खाने को smell करते हैं और smell करके यह बताते हैं कि खाने की गंध से क्या कुत्ते या फिर उसके मालिक को कोई दिक्कत ना हो और जैसे ही smell का काम कंप्लीट हो जाता है उसके बाद यह लोग इस खाने को खाते हैं और खाकर यह बताते हैं कि खाने का टेस्ट कैसा है उसका फ्लेवर उसकी कंसिस्टेंसी और उसकी क्वालिटी कैसी है और इन सब के चेक हो जाने के बाद तुरंत ही मुंह से खाना फेंक देते हैं क्योंकि कुछ भी हो आखिर खाना तो कुत्तों का ही है। 

Fake Dead People Job

अगर मैं आपसे कहूं कि आपको मरना है तो आप कहेंगे कि मैं कैसा पागल इंसान हूं जो आपसे ऐसी बातें कर रहा हूं लेकिन दोस्तों मैं आपको असली में नहीं बल्कि नकली में मरने की बात कह रहा हूं क्योंकि यह भी एक तरह की नौकरी है जी हां दोस्तों आपको मरने की एक्टिंग करनी होती है जिसके लिए आपको लाखों रुपए दिए जाते हैं लेकिन इस जॉब को करने की एक शर्त है कि आप को मरने की एक्टिंग करते वक्त ना ही तो हंसना होता है और ना ही अपनी आंखों को ब्लिंक करना होता है अगर आप ऐसा करते हैं तो आपकी सैलरी से आपके पैसे काट दिए जाते हैं यही कारण है कि इस नौकरी में हायर करने वाले लोग काफी प्रोफेशनल होते हैं जो इस तरह की चीज पहले भी कर चुके होते हैं उन्हें ही इस काम के लिए हायर किया जाता है। 

Sleeping Job

पैसे कमाने के लिए लोग दिन रात कड़ी मेहनत करते हैं, और मेहनत करते वक्त कई बार लोगों को काम के दौरान काफी नींद भी आती है और नींद का मतलब तो सिर्फ उनसे पूछो जिनकी नींद पूरी नहीं हो पाती , लेकिन अगर कोई आपको सिर्फ सोने के लिए तनख्वाह दे तो कैसा रहेगा? जी हां, आपको भले ही यह सपना सा लगे, लेकिन वैज्ञानिक अपनी रिसर्च के लिए पेशेवर सोने वालों को सैलरी देते हैं. इसके लिए आपको per hour दो हजार से $3000 पैसे मिलते हैं उन्हें बस आराम से सोना होता है, ताकि वैज्ञानिक नींद से संबंधित बीमारियों पर रिसर्च कर सकें, इसके अलावा इन प्रोफेशनल स्लीपर का काम इतना आसान नहीं है जितना आप सोच रहे हैं इन्हें बड़ी-बड़ी मेडिसिन की कंपनियां जो नींद की दवाइयां बनाती हैं बड़े-बड़े मैट्रेस की कंपनियां हायर करती हैं ताकि यह सोकर बता सके कि उन चीजों का अनुभव कैसा है यही कारण है कि इस नौकरी के लिए प्रोफेशनल स्लीपर को ही हायर किया जाता है। 

दोस्तों अगर आप को मौका मिले तो इनमें से आप कौन सी नौकरी करना चाहेंगे।  दोस्तो ऐसी ओर भी खबरों को जानने के लिए आप www.khabardekh.com visit जरूर करे धन्यवाद ।  

Leave a comment