‘पंचायत सीजन 3’ की कहानी
अभी तक देखा की नहीं पंचायत सीजन 3 अगर नहीं देखा तो जरूर देखना मैं तो कहु सीजन 1 ओर 2 देखकर ही देखना सीजन 3 उससे पहले मेरी ये रिपोर्ट पढ़ लो। क्योंकि मैं बताने वाला हूँ, आपको कि आखिर पंचायत में हैं क्या? तो चलिये शुरू करते हैं :- इस कहानी शुरूवात होती हैं अभिषेक से जिसकी सरकारी नौकरी लगती हैं जिसकी सैलरी 20,000/- रुपेय होती हैं वही उसके दोस्त सारे बड़ी बड़ी कंपनियो में काम करते हैं जो कि लाखो मे कमाते हैं।
अभिषेक कि नौकरी फुलेरा नाम के एक गाँव में लगती हैं वो भी पंचायत ऑफिस में। अभिषेक ये नौकरी करना तो नहीं चाहता लेकिन अभिषेक कि कुछ मजबूरीया होती हैं जिसके कारण उसे ये नौकरी करनी पड़ती हैं।
‘पंचायत सीजन 3’ रिव्यू
बात करे सभी आर्टिस्ट के बारे मैं तो अभिषेक को मिली हैं सचिव जी कि नौकरी इसके अलावा भी सारे करेक्टर बहुत ही मजेदार हैं। जो आपको कभी हसाएंगे तो कभी इमोशनल कर देंगे। तो आपको बता दु इसके कुछ मैंन करेक्टर के बारे मे सबसे पहले आते हैं प्रधान जी जो की लौकी की बड़े शौकीन हैं कुछ भी काम हो किसी से वो लौकी लेकर पहुँच जाते हैं उसके पास। तो ये हैं हमारे प्रधान जी
वही एक रोल हैं प्रधान जी की पत्नी का जो रोल मेन अपने कभी कड़क दिखेंगी तो कभी नर्म । ये हैं प्रधान जी की पत्नी …
और एक हैं विकास जो की सचिव जी के सहायक के रोल में हैं। जो की अपना रोल बहुत बेखूबी निभा रहे हैं। ये हैं विकास….
वैसे तो सभी अपना रोल बहुत बेखूबी निभा रहे हैं जिसे देखकर आपको पक्का मजा आने वाला हैं। ओर एक बहुत ही प्यारा रोल हैं पहलाद चा का जिसे देख कर बहुत मजा आएगा आपको वो कभी आपको अपनी एक्टिंग से हसायंगे तो कभी अपनी एक्टिंग से आपको रुला देंगे। ये हैं पहलाद चा …
अरे एक करेक्टर तो मैं बताना भूल ही गया था वो हैं रिंकि का जो की प्रधान जी की बेटी हैं। जिसके लिए प्रधान जी ने रिंगटोन लगा रखा हैं “रिंकिया के पापा” ये हैं रिंकि….
आपको बता दु अभी तक जो करेक्टर मैंने बताए हैं वो समझो सारे एक टीम में हैं अब बताता हूँ आपको दूसरी टीम के बारे में जो इनके खिलाफ रोल कर रहे हैं।
बिनोद ये नाम आपने सुना होगा अगर सुना नही तो मेम्स देखे होएंगे जो बिनोद पर बने हुये हैं । ये रोल भी बहुत खतरनाक तरीके से निभाया गया हैं। विनोद को बहुत ही गीब दिखाया गया हैं जिसे देख कर आपको बिनोद पर दया आने लगेगा। ये हैं बिनोद …
खैर बात हो गई बिनोद की तो अब बताता हूँ तुम्हें बिनोद के साथ दिखने वाले करेक्टर की जो की हैं भूषण जी जो की बिनोद के साथ दिखते हैं अक्सर। भूषण जी को सारे गाँव वाले वनराकस कहते हैं। वैसे भूषण जी का रोल एक बार देखने के बाद जब भी इनका रोल आपके सामने आएगा तो आप सोचेंगे की अब आगे ये क्या करेंगे। मजा तो बहुत आने वाला हैं ये सब आपको देख कर। वैसे भूषण जी हमारे प्रधान बनना चाहते हैं इस लिए वो हमारे प्रधान जी से हमेशा भिड़ते रहते हैं। ये हैं हमारे भूषण जी …
बात हो गई भूषण जी की तो उनकी पत्नी कैसे पीछे रह सकती हैं उनकी पति बहुत लड़ाकू हैं जिनकी लड़ाई देख कर आपको अपने आस पास की लड़ाइया जरूर याद आ जाएगी। ये हैं भूषण जी की पत्नी…
खैर इसमे बहुत मजेदार मजेदार करेक्टर हैं जिसे देखकर आपको मजा ही आने वाला हैं और इसके मेम्स भी बहुत वाईरल होते हैं। मैं तो कहूँ मैंने देख ली हैं की तीनों सीजन आप भी देखलों बहुत मजा आएगा। और हाँ आपको ये भी बता दूँ इस सीरीज में मौज मस्ती के साथ-साथ गाँव का विकास भी होता जा रहा हैं। जिसे देखकर आपको भी ऐसा लगने वाला हैं की ये इमेजिनेशन नही रियल हैं जैसा की मुझे लगा। इसके लिए मानना पड़ेगा पंचायत के पूरे टीम को।
तो वैसे दोस्तो आप मुझको कमेंट बॉक्स में बताना ये रिपोर्ट पढ़ कर आपको पंचायत का कौन सा करेक्टर अच्छा लगा।
दोस्तो तो आप पढ़ रहे थे खबर देख कि रिपोर्ट उम्मीद करता हूँ कि आपको इस रिपोर्ट से बेहद सटीक जानकारी मिली हो । ऐसी ओर भी खबरों के लिए आप Visit कर सकते हैं हमारे इसी वैबसाइट को जो कि हैं www.khabardekh.com