आ गई मिर्ज़ापुर की फाइनल रिलीजिंग डेट | Mirzapur Releasing Date | Mirzapur Season 3 Review

कब आ रही हैं मिर्ज़ापुर सीजन 3 ?

OTT की भोकल सीरीज मिर्जापुर सीजन 3 का जो सस्पेंस था वो अब खुल चूका हैं। क्योंकि की आ गया हैं मिर्ज़ापुर का टीजर जिसमे ये बता दिया हैं की की आखिर मिर्जापार सीजन 3 कब आ रही हैं। आपको मैं इंतजार न कराते हुये बता दु की मिर्जापुर सीजन 3 5 जुलाई को आ रही हैं।

मिर्ज़ापुर सीजन 3 टीजर 

अब तारिख का पता लग गया तो तो ये भी जान लो की आखिर टीजर में हैं क्या ? वैसे तो टीजर की शुरुवाट देख कर आपको ऐसा लगेगा की आपने डिस्कवरी चैनल गलती से लगा दिया हैं। क्यो की जंगल ओर शेर को दिखाते हुये इस टीजर की शुरुवात होती हैं। जिसमे एक नरेशन होता हैं ”एक बलवान नर ओर एक चुस्त मादा जब ऊरधंग मचाते हैं तो उससे जंगल दहल उठता हैं। “ इस नरेशन को बोलते हैं मिर्ज़ापुर के तेल मालिस वाले बाबू जी जो की सभी करेक्टर को इंटरदुस करते हैं वो भी जंगल के जानवरो से रिलेट करते हुए ।  जिसमे वो मिर्ज़ापुर को जंगल दर्शा रहे हैं ओर बाकी करेक्टर को उस जंगल का जानवर।

तो कौन से करेक्टर को किस जानवर से कमपैयर किया गया हैं 

गुड्डू भईया को को कमपैर किया गया हैं सबा शेर से ओर गोलु को कहा गया हैं जंगली बिल्ली, चालक लोमड़ी हैं मुन्ना भईया की वाइफ़ माधुरी यादव और तूफानी चीता हैं त्यागी जी और बेरहम शेरनी हैं अपने कालीन भईया जी पत्नी बिना। गुड्डू भईया के पिता को कहा गया हैं लकड़बग्गा और डिमपी के बॉयफ्रेंड को खरगोस कहा गया हैं। इसमे एक पुलिस वाले को दिया गया हैं जिसे गिदर कहा गया हैं और लाला की बेटी को गडियाल कहा गया हैं ।  अब रह गए हमारे कालीन भईया तो कालीन भईया को कहा गया हैं घायल शेर।  

मिर्ज़ापुर सीजन 3 में मुन्ना भैया की एंट्री 

लेकिन इस टीजर में मुन्ना भईया को को काही नही दिखाया गया हैं पर खबरे तो ऐसी वायरल हैं कि मुन्ना भईया कि भी एंट्री होगी पर ये सच हैं कि नहीं इसकी कोई पुस्ति नही हुई हैं अभी तक। पर हुमे भी ऐसा ही लगता हैं कि मुन्ना भईया कि एंट्री हो सकती हैं क्योंकि मुन्ना भईया का एक अलग ही दमदार रोल हैं जो पब्लिक के दिलो को छूते हैं।

खैर टीजर में एक सीन दिखाया गया हैं जिसमे गुड्डू भईया त्रिपाठी चौक को तोड़ रहे हैं जिस पर लिखा हैं “ त्रिपाठी चौक मिर्ज़ापुर मे शांति स्थापना का प्रतीक” लेकिन इसे तोड़ कर गुड्डू भईया ने ये तो बता ही दिया हैं कि यहाँ शांति तो नहीं हो सकती, क्योंकि अब चलेगा यहाँ गुड्डू भईया का भौकाल और अब गुड्डू भईया टकराने वाले हैं घायल शेर से जो कि हैं कालीन भईया। वैसे तो दोनों के भौकाल का कोई तोड़ नहीं हैं लेकिन मुझे मिर्ज़ापुर में कालीन भईया का भौकाल ज्यादा लगता हैं मिर्ज़ापुर में वैसे तुम्हें किसका भौकाल जादा लगता हैं नीचे कमेंट मे बताना जरूर। और भूलना नही आ रही हैं मिर्ज़ापुर सीजन 3 5 जुलाई को Amazon Prime पर ।

 

दोस्तो तो आप पढ़ रहे थे खबर देख कि रिपोर्ट उम्मीद करता हूँ कि आपको इस रिपोर्ट से बेहद सटीक जानकारी मिली हो । ऐसी ओर भी खबरों के लिए आप Visit कर सकते हैं हमारे इसी वैबसाइट को जो कि हैं www.khabardekh.com

Leave a comment