इन फिल्मों को ठुकरा कर पछता रहे हैं बॉलीवुड के ये अभिनेता ओर अभिनेत्रिया

फिल्म इंडस्ट्री में किसी के हिस्से सोना आता है, तो किसी के हाथ में कोयला। ऐसे में कौन सी फिल्म इन सितारों को रातों-रात स्टार बना दे, इस बात का अंदाजा खुद इन सेलेब्स को भी नहीं होता है। यही वजह है कि फिल्म को चुनते समय कई बार सेलेब्स गलती कर बैठते हैं और फिल्म किसी और के हिस्से में आ जाती है। बाद में जब फिल्म हिट होती है, तो इन सेलेब्स को फिल्म रिजेक्ट करने का बहुत पछतावा होता है। और आज की इस रिपोर्ट में हम आपको कुछ ऐसे स्टार्स के बारे में बताएंगे, जिन्होंने आइकॉनिक किरदारों को ठुकरा दिया। और इन ठुकराई हुई फिल्मों को करके दुसरे स्टार रातों रात सुपर स्टार बन गए, तो देर किस बात की, आइए जानते हैं इन सेलिब्रिटीज के बारे में।

Ranbir Kapoor rejected these films

Contents

रणबीर कपूर ने इन फिल्मों को किया रिजेक्ट

  • बैंड बाजा बारात
  • गोलियों की रास लीला: रामलीला
  • दिल धड़कने दो
  • बेफिक्रे
  • गली बॉय

रणबीर कपूर के ठुकराई इन फिल्मों को करके रणवीर सिंह बन गए सुपर स्टार

बहुत कम ही लोग जानते होंगे कि रणबीर कपूर ने कई ऐसी बड़ी फिल्में ठुकराई हैं, जिन्हें कर रणवीर सिंह इस इंडस्ट्री के सुपरस्टार बन गए।

बैंड बाजा बारात

‘बैंड बाजा बारात’ रणवीर सिंह की डेब्यू फिल्म थी, जो साल 2010 में आई थी। इस फिल्म में उनके साथ अनुष्का शर्मा थीं। लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो ये फिल्म सबसे पहले रणबीर कपूर को ऑफर हुई थी। रणबीर ने किन्हीं कारणों से ‘बैंड बाजा बारात’ को करने से इनकार कर दिया और जिसके बाद इस फिल्म मे रणवीर सिंह ने अभिनय किया ओर इस फिल्म को करने के बाद रणवीर सिंह की किस्मत चमक गई।

गोलियों की रास लीला: रामलीला

इसके बाद साल 2013 में आई संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘रामलीला’ भी रणबीर कपूर को ऑफर हुई थी। इस फिल्म में उनके साथ दीपिका को कास्ट किया गया था। उस वक्त दोनों का ब्रेकअप हो चुका था तो कहा जाता है कि एक्ट्रेस के कारण रणबीर ने फिल्म का ऑफर ठुकरा दिया था। जिसके बाद रणवीर सिंह को फिल्म के लिए अप्रोच किया गया और दीपिका संग उनकी जोड़ी दर्शकों को खूब पसंद आई। रणवीर का करियर तो ऊंचाईयां छूने ही लगा साथ ही दीपिका संग उनकी लव स्टोरी भी इसी फिल्म के सेट पर शुरू हुई थी। ओर आज ये लव स्टोरी इतनी आगे बढ़ गई हैं की आज रणवीर सिंह ओर दीपका पादुकोण  दोनी पति पत्नी बन चुके हैं ।

दिल धड़कने दो

‘दिल धड़कने दो’ फिल्म साल 2015 में आई थी। जोया अख्तर की इस फिल्म में करीना कपूर और रणबीर कपूर को कास्ट किया जाना था। लेकिन रणबीर कपूर और करीना दोनों ने ही इस ऑफर को रिजेक्ट कर दिया। जिसके बाद रणवीर सिंह को ये फिल्म मिली। करीना कपूर की जगह फिल्म में प्रियंका चोपड़ा को कास्ट किया गया था।

बेफिक्रे

साल 2016 में एक और फिल्म आई, जिसका नाम था ‘बेफिक्रे’। इस फिल्म में वाणी कपूर और रणवीर सिंह थे। लेकिन उनसे पहले फिल्म का ऑफर रणबीर कपूर को दिया गया था। ये आदित्य चोपड़ा की पहली ऐसी फिल्म थी, जिसमें शाहरुख खान की जगह वह रणबीर कपूर को कास्ट करना चाहते थे। लेकिन रणबीर कपूर के ठुकराने ने बाद ये फिल्म रणवीर सिंह ने करी।

गली बॉय

साल 2019 में आई ‘गली बॉय’ भी रणबीर कपूर को ऑफर हुई थी। ये फिल्म भी जोया अख्तर की थी। वह चाहती थीं कि रणबीर कपूर इसमें काम करें लेकिन उन्होंने ये ऑफर इसलिए रिजेक्ट कर दिया, क्योंकि ये एक सपोर्टिंग रोल था। इसके बाद रणवीर सिंह ने फिल्म से खूब सुर्खियां बंटोरी। इसमें रणवीर सिंह के साथ आलिया थीं।

Hrithik Roshan rejected these films

ऋतिक रोशन ने इन फिल्मों को किया रिजेक्ट

  • लगान 
  • बाहुबली
  • रंग दे बसंती

और दोस्तो बॉलीवुड में अपने शानदार अभिनय के दम पर अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले अभिनेता ऋतिक रोशन ने भी कई ऐसी फिल्में करने से मना कर दिया, जो बाद में सुपरहिट साबित हुई।

लगान 

आशुतोष गोवारिकर ने जब लगान बनाने की सोची तो भुवन के रोल के लिए उनकी पहली पसंद ऋतिक रोशन ही थे। साल 2001 में आई इस फिल्म ने नई ऊंचाइयों को छुआ। ऋतिक के मना करने के बाद आशुतोष ने आमिर खान को फिल्म में लीड रोल में लिया और फिल्म सुपरहिट रही। 

बाहुबली

बाहुबली सीरीज ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर बहुत से रिकार्ड्स तोड़े. फिल्म के हीरो प्रभास हर तरफ छा गए, लेकिन ये बात आपको हैरान कर देगी कि बाहुबली के रोल के लिए पहली पसंद ऋतिक रोशन थे. उनके इनकार के बाद ये फिल्म प्रभास की झोली में चली गई।

रंग दे बसंती

राकेश ओमप्रकाश मेहरा की रंग दे बसंती में करण मल्होत्रा के किरदार के लिए पहली च्वाइस ऋतिक ही थे, लेकिन उन्होंने इस फिल्म को भी करने से मना कर दिया। इसके बाद करण मल्होत्रा का रोल सिद्धार्थ ने प्ले किया। फिल्म बहुत बड़ी हिट रही थी।

Katrina Kaif rejected these films

कैटरीना कैफ ने इन फिल्मों को किया रिजेक्ट

  • ये जवानी है दीवानी
  • चैन्नई एक्सप्रेस
  • गोलियों की रासलीला: राम-लीला
  • बाजीरॉव मस्तानी

कैटरीना कैफ अपने फिल्मी करियर में ‘एक था टाइगर’ के साथ एक से बढ़कर एक मूवीज में अपनी अदाओं का जलवा दिखा चुकी हैं।

हालांकि कैटरीना कैफ कई शानदार फिल्मों में काम करने से इनकार भी कर चुकी हैं,

कैटरीना कैफ के इनकार के बाद उन फिल्मों में दीपिका पादुकोण ने काम करके अपना भौकाल दिखाकर फैंस का दिल अपने नाम कर लिया।

ये जवानी है दीवानी

रणबीर कपूर स्टारर साल 2013 में आई ‘ये जवानी है दीवानी’ में दीपिका से पहले अयान मुखर्जी, कैटरीना को ही कास्ट करना चाहते थे।

चैन्नई एक्सप्रेस’

चैन्नई एक्सप्रेस’ में दीपिका और शाहरुख के रोमांस ने फैंस का दिल अपने नाम कर लिया था, लेकिन इस मूवी के लिए भी कैटरीना कैफ ही पहली पसंद थीं।

गोलियों की रासलीला: रामलीला

गोलियों की रासलीला: राम-लीला’ में दीपिका ने रणवीर सिंह के साथ धमाल मचा दिया था। हालांकि ‘लीला’ का रोल उनसे पहले संजय लीला भंसाली कैटरीना कैफ से ही करवाना चाहते थे।

बाजीरॉव मस्तानी

इन सब मूवीज के अलावा ‘बाजीरॉव मस्तानी’ के लिए भी डायरेक्टर ने दीपिका पादुकोण से पहले कैटरीना कैफ को अप्रोच किया था।

Deepika Padukone rejected these films

दीपिका पादुकोण ने इन फिल्मों को किया रिजेक्ट

  • गंगूबाई काठियावाड़ी
  • सुल्तान
  • जब तक है जान
  • फास्ट एंड फ्यूरिअस 7

गंगूबाई काठियावाड़ी

साथ ही आपको बता दे रिजेक्शन के मामले में दीपिका पादुकोण भी किसी से कम नहीं हैं, गंगूबाई काठियावाड़ी फिल्म साल की सबसे सक्सेस फिल्मों में से एक थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया। इस फिल्म ने रातों रात आलिया भट्ट को इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस बना दिया। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो ये फिल्म पहले दीपिका पादुकोण को ही ऑफर की गई थी। लेकिन बात नहीं बनी और फिर ये रोल आलिया भट्ट को मिला।

सुल्तान

सलमान खान की सुल्तान तो आपको याद ही होगी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट रही थी। लेकिन अनुष्का ने जो किरदार फिल्म में निभाया उसके लिए पहले दीपिका पादुकोण को ही अप्रोच किया गया थ।  लेकिन उस वक्त अपने पहले साइन प्रोजेक्ट्स में दीपिका बिजी थीं लिहाजा बात नहीं बनी।

जब तक है जान

शाहरुख खान की हिट फिल्मों में शामिल जब तक है जान में अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ ने खास रोल निभाया था। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कैटरीना कैफ का किरदार पहले दीपिका को ही ऑफर किया गया था। लेकिन इस फिल्म को करने से दीपिका ने क्यों इंकार किया इसका कारण फिलहाल किसी को नहीं पता।

फास्ट एंड फ्यूरिअस 7

खबरों की माने तो सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं बल्कि दीपिका पादुकोण हॉलीवुड प्रोजेक्ट भी ठुकरा चुकी हैं। साल 2015 में उन्हें हॉलीवुड मूवी फास्ट एंड फ्यूरिअस 7 का ऑफर मिला था जिसमें कई इंटरनेशन सितारे थे लेकिन दीपिका उस वक्त गोलियों की रासलीला – राम लीला की शूटिंग में बिजी थीं।

Salman Khan rejected these films

सलमान खान ने इन फिल्मों को किया रिजेक्ट

  • बाजीगर
  • दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे
  • जोश

सलमान खान इन्होंने भी अपने करियर में कई फिल्मों को रिजेक्ट किया है, जो बाद में शाहरुख खान को मिली। दिलचस्प बात ये है कि सलमान की ठुकराई हुई फिल्मों में शाहरुख खान ने काम किया और सारी की सारी फिल्मे सुपरहिट साबित हुई।

शाहरुख खान ने अपने करियर में हर उस फिल्म में काम किया है, जिसे पहले सलमान खान ठुकरा चुके थे। ये फिल्म किंग खान के करियर के लिए टर्निंग पॉइंट साबित हुई और वह देखते ही देखते बॉलीवुड के बादशाह बन गए।

बाजीगर

अब्बास-मस्तान के डायरेक्शन में बनी फिल्म बाजीगर में शाहरुख खान ने निगेटिव रोल निभाया था। साल 1993 में रिलीज हुई ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई। लेकिन बहुत कम लोगों को पता है कि इस फिल्म के लिए पहली चॉइस सलमान खान थे। हालांकि, जब सलमान को ये फिल्म ऑफर हुई तो उन्होंने मना कर दिया था।

दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे

दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ शाहरुख खान की सुपरहिट फिल्मों की लिस्ट में शुमार है। इस फिल्म के लिए मेकर्स ने पहले सलमान खान को अप्रोच किया था, लेकिन किसी वजह से उन्होंने इस मूवी का हिस्सा बनने से मना कर दिया था। फिर इस फिल्म को शाहरुख खान ने किया ।

जोश

मशहूर डायरेक्टर मंसूर खान की रोमांटिक-एक्शन-ड्रामा फिल्म जोश बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। जब शाहरुख खान से पहले सलमान खान को ये फिल्म ऑफर हुई तो उस वक्त दूसरी फिल्मों को लेकर वह बिजी चल रहे थे। इस वजह से सलमान खान के हाथ से एक और ब्लॉकबस्टर फिल्म निकल गई।

Saif Ali Khan rejected these films

सैफ अली खान ने इन फिल्मों को किया रिजेक्ट

  • कुछ कुछ होता है
  • रेस 3
  • तलाश

फिल्म स्टार सैफ अली खान ने अपने फिल्मी करियर में मैं खिलाड़ी तू खिलाड़ी, कच्चे धागे से लेकर हम तुम, दिल चाहता है, रेस सीरीज और तान्हाजी समेत कई शानदार फिल्में दर्शकों को दीं। इन सभी फिल्मों में दर्शकों ने उन्हें खूब पसंद किया। मगर फिल्म स्टार ने अपने करियर में कुछ गलतियां भी की। उनके हाथों से एक बार नहीं कई बार बिग बजट फिल्में फिसल गईं। जो बाद में ब्लॉकबस्टर बनीं।

आपको जानकर हैरानी होगी की शाहरुख खान से पहले निर्माता-निर्देशक आदित्य चोपड़ा ने अपनी ये फिल्म एक्टर सैफ अली खान को ऑफर की थी। जिसे उन्होंने उस वक्त डेट्स की दिक्कतों की वजह से ठुकरा दी थी। बाद में ये मूवी ब्लॉकबस्टर साबित हुई।

कुछ कुछ होता है

करण जौहर की पहली डायरेक्टोरियल मूवी कुछ कुछ होता है के लिए भी सैफ अली खान को अप्रोच किया गया था। इस मूवी में उन्हें अमन के किरदार के लिए कास्ट किया जाना था। हालांकि एक्टर ने ये किरदार भी ठुकरा दिया। जिसे बाद में सुपरस्टार सलमान खान ने बखूबी निभाया।

रेस 3

सैफ अली खान की सुपरहिट मूवी सीरीज रेस 1 और रेस 2 के बाद उन्हें रेस 3 के लिए भी कास्ट किया जाना था। किन्हीं कारणों से एक्टर ने ये ऑफर ठुकरा दिया और उनकी जगह मूवी में सलमान खान की धांसू एंट्री हो गई। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई। हालांकि फिल्म ने सलमान खान के स्टारडम के बलबूते ठीकठाक कमाई कर ली थी।

तलाश

एक मीडिया इंटरव्यू में अदाकारा करीना कपूर खान ने खुद इस बात का खुलासा किया था कि उनके पति सैफ अली खान ने उनके साथ ऑन स्क्रीन काम करने का एक मौका तब छोड़ दिया जब उन्हें फिल्म तलाश ऑफर हुई थी। इस मूवी को बाद में आमिर खान ने किया था।

दोस्तो तो आप पढ़ रहे थे खबर देख कि रिपोर्ट उम्मीद करता हूँ कि आपको इस रिपोर्ट से बेहद सटीक जानकारी मिली हो । ऐसी ओर भी खबरों के लिए आप Visit कर सकते हैं हमारे इसी वैबसाइट को जो कि हैं www.khabardekh.com   

Leave a comment