जेल में कटी एल्विश की रात खाने मे मिला हलवा

फेमस YouTuber ओर Bigg Boss OTT 2 के विनर एल्विश यादव को 17 मार्च 2024 को नोएडा पुलिस ने कोबरा कांड मामले मे अपनी गिरफ्तारी में ले लिया था ।

एल्विश पर आरोप है की वो रेप पार्टी मे सांप ओर सापों के जहर की सप्लाई करते हैं ओर पुलिस पूछताछ मे एल्विश ने ये स्वीकार भी कर लिया है।

कोर्ट ने इस मामले मे एल्विश यादव को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया हैं। फिलहाल वो जेल में हैं।

न्यूज़ 18 की एक खबर मे बताया गया हैं की एल्विश यादव की पहली रात जेल मे कैसी गुजरी। रिपोर्ट के अनुसार जेल मे पहली रात एल्विश यादव सो नहीं पाये ज्यादातर समय वो जागते रहे।

ये भी बताया गया हैं की एल्विश यादव के साथ बाकी कैदियो जैसे ही बर्ताव किया जा रहा हैं व खाना भी दूसरे कैदियों वाला ही दिया जा रहा हैं।

जेल के सुप्रीटेंडेंट अरुण प्रताप सिंह ने बताया की जेल के नियमों के अनुसार एल्विश यादव को इस्तेमाल के लिए 3 कंबल दिए गए हैं।

जेल एडमिनिस्ट्रेटर ने बताया की रविवार रात एल्विश को जेल के मेन्यू से ही खाना दिया गया जिसमे पूरी, सब्जियां ओर हलवा था ।

ये भी बताया गया हैं की फिलहाल एल्विश क्वारंटाइन बैरक मे रखा गया हैं ओर जल्द ही उन्हें जनरल बैरक मे भेजा जाएगा।

ये भी कहा जा रहा हैं की एल्विश यादव को 18 मार्च को उनके परिवार से मिलने की इजाजत मिल सकती हैं।